Yavatmal News: राज्यमंत्री बोर्डीकर का नाम लिखे ट्रक से हो रही थी शराब तस्करी

राज्यमंत्री बोर्डीकर का नाम लिखे ट्रक से हो रही थी शराब तस्करी
  • सात लोगों को किया गिरफ्तार
  • पुणे से नागपुर जा रही थी शराब की खेप
  • पुसद से माहुर रास्ते पर खुले स्थान पर ट्रक खड़ा कर चालक कर रहा था बिक्री

Yavatmal News परभणी जिले के जिंतूर विधानसभा की भाजपा विधायक तथा राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर (साकोरे) का नाम लिखे ट्रक क्रमांक एमएच 12 वायबी 0048 से शराब बेचते गुरुवार को पुसद में 7 लोग पकड़े गए। ग्रीन लेबल नामक विदेशी शराब पुणे से नागपुर ले जाई जा रही थी। इस ट्रक को सीधे नागपुर जाना था लेकिन पुसद में लाकर ट्रक चालक यह शराब बेच रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने छापा मारकर ट्रक चालक और छह खरीदार समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया।

एपीआई प्रेमकुमार केदार ने बताया कि इस मामले में राज्यमंत्री बोर्डीकर का कोई लेना-देना नहीं है। ट्रक चालक से पूछने पर उसने बताया कि पुणे के कारेगांव निवासी ट्रक मालिक मयूर मनोज कोहकडे मंत्री बोर्डीकर का रिश्तेदार है। इस कारण उसने ट्रक पर राज्यमंत्री बोर्डीकर का नाम लिख दिया होगा। इस ट्रक को पुणे के हडपसर एमआईडीसी से सीधे नागपुर माल डिलीवर करना था। मगर चालक ने पुसद में लाकर यह शराब बेचना शुरू कर दिया। उनका विश्वास एटंरप्राइजेस नाम का ट्रांसपोर्ट है। पुलिस ने बताया कि यह विदेशी शराब का अधिकृत टैक्स भरकर नागपुर के खरीदार एनडीजे लिक्विड्स प्रा.लि. की ओर जानेवाली थी। मगर चालक ने पैसा कमाने के लिए यह शराब बेचना शुरू कर दिया था।

राज्य उत्पादन शुल्क पुसद के पीएसआई टीकले और उनके दल ने वहां पहुंचकर मामले की जांच की तो ट्रक पर राज्यमंत्री मेघनादीदी साकोरे (बोर्डीकर) लिखा था। ट्रक चालक पुसद के गोकुल चव्हाण के माध्यम से शराब बेचने की कोशिश की। उसने 10 पेटी शराब बेच दी थी। ट्रक चालक ने बताया कि पैसे की जरूरत होने से उसने यह कदम उठाया। इस ट्रक चालक का नाम मनीष इश्वरू सुरूले (19) निवासी वाड़ी नामदार तहसील पैठन जिला संभाजी नगर बताया गया है।

Created On :   26 July 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story