Arni News: अरुणावती नदी में उफान, आर्णी शहर की बस्तियों में घुसा नाले का पानी, बाढ़ से हालात

अरुणावती नदी में उफान, आर्णी शहर की बस्तियों में घुसा नाले का पानी, बाढ़ से हालात
  • मदद के लिए आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता
  • आर्णी शहर की बस्तियों में घुसा नाले का पानी

Yavatmal News. राजेश माहेश्वरी. अरुणावती परियोजना के गेट खोले जाने से नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे आर्णी शहर के बीच से बहने वाले नाले में पानी भर गया और नाले का बहाव रुकने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। चार दिनों में यह दूसरी बार बाढ़ की स्थिति बनी है।

कैसे बढ़ा जलस्तर

  • सोमवार देर रात परियोजना के 2 गेट खोले गए थे।
  • मंगलवार सुबह 9 बजे और फिर 11 बजे तक सभी गेट 50 सेंटीमीटर तक खोल दिए गए।
  • इससे अरुणावती नदी उफान पर आ गई और बाबा कंबलपोष दरगाह के पास की पुलिया तक पानी लबालब भर गया।

किन क्षेत्रों में घुसा पानी

  • मोमिनपुरा
  • प्रकाशनगर
  • मालानी नगर
  • शास्त्रीनगर
  • आमनी रोड क्षेत्र
  • भारती हाईस्कूल का पिछला हिस्सा
  • इन इलाकों के लगभग 60 से 70 घरों में पानी भर गया।

प्रशासन की तैयारी

पानी का स्तर और बढ़ने की आशंका को देखते हुए नागरिकों को नगर परिषद की स्कूलों में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई। विधायक राजू तोडसाम ने तहसीलदार वैशाख वाहूरवाघ से संपर्क कर प्रभावित परिवारों को मदद और ठहरने की व्यवस्था के आदेश दिए। तहसीलदार वैशाख वाहूरवाघ, नायब तहसीलदार उदय तुंडलवार, थानेदार निलेश सुरडकर, प्रमोद गुल्हाने, नगर परिषद सीएमओ रविंद्र राऊत, दमकल विभाग और पुलिस दल ने हालात पर नजर रखी। एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई थी। प्रकाशनगर, मोमिनपुरा और विद्यासंस्कार स्कूल का दौरा कर प्रशासन ने नागरिकों को सचेत किया और राहत का आश्वासन दिया।

राहत और मुश्किलें

शाम 4 बजे तक केवल दो गेट 10 सेंटीमीटर तक खोलने से हालात कुछ सामान्य हुए और नागरिकों ने राहत की सांस ली। हालांकि, आर्णी–आसरा और आर्णी–अंतरगांव मार्ग नदी के ऊपर से पानी बहने के कारण बंद रहे। प्रभावित इलाकों के परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


मदद के लिए आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता

अनवर पठान, जावेद सोलंकी, कादर इसानी, आरिफ शेख, रहमान शाह, सय्यद अय्यूब और अकरम शाह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी राहत कार्य में जुटे रहे।

Created On :   2 Sept 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story