Yavatmal News: विठ्ठल मंदिर का 36वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, निकली शोभायात्रा, हुआ महाप्रसाद का वितरण

विठ्ठल मंदिर का 36वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, निकली शोभायात्रा, हुआ  महाप्रसाद का वितरण
  • शोभायात्रा, पालकी, सत्संग, कीर्तन और महाप्रसाद का भव्य आयोजन
  • 1990 में बसंत पंचमी के दिन मूर्तियों की प्रतिष्ठापना के साथ की गई थी
  • भव्य शोभायात्रा और पालकी उत्सव

Arni News. आर्णी की पुरानी बस्ती स्थित श्री विठ्ठल मंदिर का 36वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर की स्थापना वर्ष 1990 में बसंत पंचमी के दिन मूर्तियों की प्रतिष्ठापना के साथ की गई थी।

भव्य शोभायात्रा और पालकी उत्सव

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुबह मंदिर परिसर से शोभायात्रा सह पालकी निकाली गई, जिसमें नगर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा, सड़क धुलाई, रंगोली सजावट और आरती-पूजन के साथ भव्य स्वागत किया गया।

पालकी यात्रा का मार्ग —विठ्ठल मंदिर → शनिमंदिर → आंबेडकर चौक → मेन रोड → शिवाजी चौक → अडकोजी महाराज मंदिर → दुर्गा मंदिर → सराफा → पमेर्गट → हनुमान मंदिर → सोमेश्वर महादेव मंदिर → नवयुवक दुर्गा मंदिर → बाकिपुरी मठ → दत्त मंदिर → गणपति मंदिर → विठ्ठल मंदिर मार्ग भ्रमण के बाद पालकी पुनः विठ्ठल मंदिर पहुंची, जहां आरती और कीर्तन के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।

मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला

स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर को रोशनाई और पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह मान्यवरों के हस्तों से महाअभिषेक संपन्न हुआ। इसके पश्चात भजन, कीर्तन, सत्संग और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। आगंतुक श्रद्धालुओं के स्वागत के बाद मिष्ठान्नयुक्त महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसका लाभ लगभग दो हजार भक्तों ने उठाया।

भक्ति और परंपरा का निरंतर प्रवाह

पिछले 35 वर्षों से मंदिर में प्रतिदिन सुबह धार्मिक कार्यक्रम, पूजन-अनुष्ठान और नामस्मरण का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष के उत्सव में विठ्ठल मंदिर संस्थान के विश्वस्तगण, विठ्ठल भजनी मंडल, विठ्ठल नामजप समिति तथा नगर के सैकड़ों भक्तों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, आनंद और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Created On :   5 Nov 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story