Yavatmal News: वणी में भीषण सड़क हादसा - ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

वणी में भीषण सड़क हादसा - ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
  • तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया
  • एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Wani News. यवतमाल के वणी में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मृतकों में रियाज शेख (55), लियाबा शेख (20), मायरा शेख (17), अमिरा शेख और चार साल की भतीजी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ब्राह्मणी से लालगुड़ा मार्ग पर यू-टर्न लेते ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को किसी तरह बाहर निकाला और वणी ग्रामीण अस्पताल ले गए। जांच के बाद चिकित्सक ने तीन लड़कियों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रियाज शेख की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल भतीजी ने भी चंद्रपुर जिला अस्पताल भेजे जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक भीमनगर, वणी निवासी बताए गए हैं। शुक्रवार को छुट्टी होने से रियाज अपनी बेटी को कार चलाना सिखा रहे थे।

सुबह 10:30 बजे वे घुग्गुस रास्ते पर स्कोडा कार लेकर निकले थे। इसमें रियाज खुद और उनकी तीन बेटियां लियाबा, मायरा और अमिरा बैठी थीं। साथ में उन्होंने चार वर्षीय भतीजी को भी लिया था। इस बीच ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद कार में फंसे लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा था। चालक की ओर से यह कार इस कदर चिपक गई थी कि वहां ड्राइवर है या नहीं, पता लगाना मुश्किल हो रहा था।

Created On :   1 Nov 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story