Arni News: घर-घर विराजे विघ्नहर्ता बप्पा, उमंग और उत्साह के साथ हुई गणेश स्थापना

घर-घर विराजे विघ्नहर्ता बप्पा, उमंग और उत्साह के साथ हुई गणेश स्थापना
  • 28 सार्वजनिक मंडल शहर में, 132 ग्रामीण अंचलों में
  • शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ मनाने की अपील

Arni News. राजेश माहेश्वरी. मंगलवार को तहसील में विघ्नहर्ता गणेश भगवान का घर-घर स्वागत किया गया। सुबह से ही शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। छोटे-बड़े गणेश प्रतिमाओं को लोग बाजे-गाजे और "गणपति बप्पा मोरया" के जयघोष के साथ अपने घर ले जाते नजर आए। शहर और ग्रामीण अंचलों के घरों में शुभ मुहूर्त पर गणेश स्थापना की गई। भक्तों ने अपनी सुविधा के अनुसार कहीं डेढ़ दिन, कहीं पाँच दिन तो कहीं अनंत चतुर्दशी तक बप्पा की स्थापना कर भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना शुरू की।

28 सार्वजनिक मंडल शहर में, 132 ग्रामीण अंचलों में

आर्णी तहसील में इस वर्ष कुल 160 स्थानों पर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेश स्थापना की गई है। इनमें से 28 मंडल शहर में और 132 मंडल ग्रामीण अंचलों में स्थापित किए गए हैं। इस बार 12 गांवों में "एक गांव, एक गणपती" की परंपरा भी निभाई जा रही है।

प्रशासन की तैयारी और अपील

गणेशोत्सव की ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया जारी है। पुलिस प्रशासन ने सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों को दिशा-निर्देश दिए हैं। थानेदार निलेश सुरडकर, गुप्तचर विभाग के रवि चव्हाण और हरीश राठौड़ ने गणेश मंडलों के पदाधिकारियों को नियमों की जानकारी दी। थानेदार सुरडकर ने अपील की है कि इस वर्ष गणेशोत्सव को राष्ट्रीय कार्यों और जनजागरण अभियानों से जोड़कर शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ मनाया जाए।

Created On :   27 Aug 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story