Yavatmal News: बारिश, नमी से पुन: अंकुरित पांच एकड़ की सोयाबीन को किसान ने लगा दी आग

बारिश, नमी से पुन: अंकुरित पांच एकड़ की सोयाबीन को किसान ने लगा दी आग
सोयाबीन निकालने से नहीं हुआ कोई लाभ

Yavatmal News तहसील के पांढरकवड़ा लहान गांव के एक किसान ने बुधवार, 5 नवंबर को शाम 5 बजे के दौरान अपने 5 एकड़ से निकले सोयाबीन के ढेर को आग लगा दी, क्योंकि लगातार बारिश के बाद 5 एकड़ में लगाई फसल खराब होकर पुन: अंकुरित हो रही थी, इससे परेशान झरी जामणी के पांढरकवड़ा लहान गांव निवासी किसान गणपत वाभिटकर ने अपने 5 एकड़ से निकले सोयाबीन के ढेर को आग लगा दी। इससे पीड़ित किसान का लगभग लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान गणपत वाभिटकर ने अपने खेत के 5 एकड़ में सोयाबीन की बुआई की थी। इससे किसान को लगभग 3 लाख रुपए का सोयाबीन उत्पादन होनेवाला था। अगस्त माह तक सोयाबीन की फसल अच्छी स्थिति में थी। मगर सितंबर, अक्टूबर में हुई भारी बारिश ने पूरी फसल बर्बाद कर दी, जबकि पीड़ित किसान ने मजदूर लगाकर एक स्थान पर सोयाबीन का ढेर लगा दिया था।

लेकिन बारिश के चलते खेत में सोयाबीन निकालने की मशीन जा नहीं जा पा रही थी, जिसमें 15 से 20 दिन का समय बीत गया। नमी के चलते सोयाबीन की फल्ली के दाने पुन: अंकुरित हो गए। जब तक वहां पर सोयाबीन निकालने की मशीन पहुंची, तब तक सोयाबीन कोई काम का नहीं रहा। उससे निकलने वाला कुटार भी नहीं निकला है। इसमें लागत ज्यादा और उत्पादन शून्य ऐसी स्थिति से हताश होकर किसान ने सोयाबीन के ढेर को आग लगा दी। पसीने से की हुई सोयाबिन की खेती में एक फूटी कौड़ी भी उत्पादन के रूप में नहीं मिल पायी है। ऐसी ही स्थिति अन्य किसानों की भी है। ऐसे ही मामलों के चलते किसान आत्महत्याओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं।


Created On :   7 Nov 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story