- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- किसानों की परेशानी – ई-फसल निरीक्षण...
Arni News: किसानों की परेशानी – ई-फसल निरीक्षण में दिख रहा गलत लोकेशन, प्रशासन चुप!

- लोकेशन गड़बड़ी से किसान परेशान
- परेशान किसानों ने चेतावनी भी दी
Arni News. तालुका के देवगांव के किसानों को इस बार ई-फसल निरीक्षण में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां खेत का ग्रुप नंबर सही होने के बावजूद लोकेशन सीधे बांध में दिखाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अगर निरीक्षण समय पर पूरा नहीं हुआ, तो कपास की बिक्री और सरकारी योजनाओं का लाभ उनसे छिन सकता है।
लोकेशन गड़बड़ी से किसान परेशान
देवगांव के नागरिकों ने 25 अगस्त को तहसीलदार, तालुका कृषि अधिकारी और भू-अभिलेख कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 15 दिन बीतने के बाद भी समस्या जस की तस है। किसानों की चिंता है कि 14 सितंबर की अंतिम तिथि तक अगर निरीक्षण नहीं हुआ, तो उनकी फसल का रिकॉर्ड नहीं बनेगा।
किसानों की आवाज़
स्थानीय किसान संतोष बाजीराव पारधी ने खेत सर्वे क्रमांक 6 का निरीक्षण कराने की कोशिश की। लेकिन लोकेशन बांध में दिखने के कारण उन्हें पानी में उतरना पड़ा। गर्दन तक पानी में जाने के बावजूद सही लोकेशन नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने हार मान ली।
चेतावनी भी दी
किसानों का कहना है कि अगर अगले 2-3 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे विरोध आंदोलन शुरू करेंगे। सरकार ने ई-फसल निरीक्षण की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की है। किसानों के लिए यह सिरदर्द बन गया है । प्रशासन की लापरवाही से कपास की बिक्री और योजनाओं का लाभ अधर में लटक सकता है। ऐसे में है कि किसानों की सुनवाई कब तक होगी?
Created On :   10 Sept 2025 5:26 PM IST