- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- आर्णी में नाला के तटवर्ती इलाके में...
Yavatmal Aarni News: आर्णी में नाला के तटवर्ती इलाके में बसे मकानों में पानी घुसा
- 40 परिवारों को स्कूल में स्थलांतरित किया
- आज सर्वे कर 151 घरों का पंचनामा किया
Yavatmal Aarni News शहर के बीच से बहने वाले नाले में बाढ़ का पानी व जलजमाव होने से इसके तटवर्ती क्षेत्र की रिहायशी बस्ती में रात्रि में हाहाकार मच गया । रात्रि में ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार पटवारियों सह नगर परिषद कर्मचारी अधिकारी, थानेदार निलेश सुरडकर सहित अन्य अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाढ़गस्त 40 परिवारों को नगर परिषद की स्कूल में स्थलांतरित कर उनके भोजन निवास की व्यवस्था की । रात्रि में ही बाढ़ आने से घरों से निकला गया। आज सुबह से ही तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने बाढ़ पीड़ित परिवार एव उनके घरों का सर्वे कर पंचनामा करने के लिए 4 दल बनाये तथा इन दलों के साथ नायब तहसीलदार भी साथ आकर प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार एवं मकानों का सर्वे किया ।
मंडल अधिकारी राजेश नागलकर, मंडल अधिकारी दिगांबर डोल्हारकर, मंडल अधिकारी संजय रोहनकर एव ग्राम राजस्व अधिकारी आशीष पानचोरे के नेतृत्व में ग्राम राजस्व अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा आज बाधित क्षेत्र मोमिनपुरा, मालानी नगर, विद्यासंस्कार स्कूल क्षेत्र का परिसर प्रकाश नगर, शास्त्रीनगर, तथा पुलिस स्टेशन के पिछले हिस्से के महाकाली मंदिर के कुछ मकानों में बाढ़ का पानी जाने से बाधित मकान का सर्वे किया जिसमें 151 मकान अंशत:बाधित हुए हैं । इनका पंचनामा कर रिपोर्ट वरिष्ठों को दी गई है।
विधायक राजू तोडसाम ने अधिकारियों से चर्चा कर बाढ़ पीड़ितों की मदद एवं और अधिक हालात बिगड़ने का अंदेशा देख एस डीआर एफ की टीम को बुलाया। तहसीलदार प्रमोद गुल्हाणे,नायब तहसीलदार डाॅ,संतोष आदमूलवाड मंडल अधिकारी राजेश नागलकर, संजय रोहनकर,आशीष पांचोरे,वकील शेख,धनजय धुर्वे,चंद्रकांत पांडे,विकेश पोलादवार,दिवाकर मिठे,ज्योति खोंड, वर्षा शेंडे,घनश्याम मंडाले, किरण खेरे,जानकर,दिगाबर डोल्हारकर,ए,के,डोसाणी,विजय टेकाडे,प्रकाश राऊत, राजेश चौधरी पटवारियों ने सर्वे किया। आज किये गये सर्वे में 151 मकानो में पानी जमा व अन्य में कई समल्याएं सामने आई । कल अरूणावती परियोजना के 9 द्वार 50 से मी खोले जाने से अरूणावती नदी में बाढ़ आ गई रात्रि में ही परियोजना के 6 द्वार बंद किये जाने से बाढ़ का पानी धीरे - धीरे कम होने से राहत की सांस ली।
Created On :   30 Aug 2025 5:36 PM IST