Yavatmal News: बैंक के लॉकर से लाखों के सोने की हेराफेरी, लिपिक समेत दो नामजद

बैंक के लॉकर से लाखों के सोने की हेराफेरी,  लिपिक समेत दो नामजद
  • बुलढाणा अर्बन बैंक की ढाणकी शाखा का मामला
  • चोरी किए गए सोने को सराफा दुकान में बेचने की कोशिश कर रहा था

Yavatmal News उमरखेड़ तहसील के ढाणकी में स्थित बुलढाणा अर्बन को-ऑप क्रेडिट सोसायटी लि. बुलढाणा की शाखा 2 अगस्त काे बैंक के लॉकर से गिरवी रखे गए 57 लाख रूपए. मूल्य का सोना चुरानेवाले लिपिक (क्लर्क) और उसके दोस्त के खिलाफ बिटरगांव थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिपिक उमेश वाघ ने दोस्त के साथ चोरी किए गए सोने को ढाणकी के एक सराफा दुकान में बेचने की कोशिश कर रहा था। इस बीच सराफा व्यापारी को संदेह हुआ तो उसने उस लिपिक का भांडाफोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जैसे ही यह खबर गांव में फैली वैसे ही सभी ग्राहक अपना सोना सुरक्षित है या नहीं, यह देखने बैंक की तरफ दौड़े। इससे बैंक सामने ग्राहको की भारी भीड़ जुट गई थी।

इसकी जानकारी बैंक के विभागीय प्रबंधक मुग्धा देशपांडे को मिलते ही वे रविवार को बैंक पहंुचकर मामले की जांच पड़ताल करने लगी। इसमें ढाणकी शाखा से उमेश सुनिल वाघ ने सोना गिरवी ऋण विभाग से 30 सोने की गिरवी के पैकेट जिसका बाजार मूल्य 57 लाख रुपए है, कोे 15 जुलाई से 3 अगस्त के बीच लॉकर से निकालकर हेराफेरी करने की बात सामने आई। इस मामले में उमेश वाघ (28) और रामेश्वर धुमाले (28) दोनों बेलखेड निवासी के खिलाफ बिटरगाव थाने में भादंवि की धारा 316 (5), 318 (3), 318 (4), 319 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच एपीआई पांडुरंग शिंदे, पीएसआई सागर अन्नमवार कर रहे हैं।


Created On :   5 Aug 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story