Arni News: बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार फिसली और दीवार से टकरा पलट गई तेज रफ्तार कार

बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार फिसली और दीवार से टकरा पलट गई तेज रफ्तार कार
  • कार हुई अनियंत्रित, दो घायल
  • बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी
  • दीवार से टकरा पलट गई

Arni News. दत्तरामपुर के पास सड़क हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नागपुर की ओर से आ रही अचानक अनियंत्रित हो गई। कार ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद कार फिसलती हुई सामने दीवार से टकरा गई। इसी दौरान पलट गई। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार सड़क से नीचे उतरी और बैलगाड़ी को टक्कर मार 30 फीट घसीटते हुई दीवाल से टकरा पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हो गए, तो अन्य दो को मामूली चोटें आई। घायलो को ग्रामीण अस्पताल लाया गया, प्रथमोपचार के बाद यवतमाल रेफर किया गया। घटना का पता चलते ही थाने से अरविंद जाधव, पवनगादेकर योगेश गिरी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की।

तुलजापुर महामार्ग पर मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे कार क्र. एमएच 04 बीजे 1469 हादसे की शिकार हुई। अंबादास उमाटे की बैलगाड़ी का नुक्सान हुआ। उधर घर की दीवर ढहने से मालिक का काफी नुक्सान हुआ। कार में 4 लगो सवार थे, उनमें दो गंभीर रूप से घायल हुए। डॉक्टर ने प्रथमोपचार के बाद काटोल निवासी तेजस हरिचंद बोबडे उम्र 28 साल, और दुर्गेश ज्ञानेश्वर बहेनिया उम्र 24 साल को जिला अस्पताल रेफर किया

Created On :   6 Aug 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story