Yavatmal News: नशे की खेती: महागांव के नगरवाड़ी से 37.5 किलो गांजा जब्त

नशे की खेती: महागांव के नगरवाड़ी से 37.5 किलो गांजा जब्त
खेत में अपराध शाखा की टीम ने मारा छापा

Yavtmal News स्थानीय अपराध शाखा के दल ने महागांव तहसील के नगरवाड़ी परिसर में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। मौके से कुल 37 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 87 हजार 500 रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई 14 अक्टूबर की देर शाम की गई। मामले में नगरवाडी निवासी गजानन नारायण मेटकर(50) के खिलाफ महागांव थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्राें के अनुसार एलसीबी का दल अवैध धंधों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से गश्त दे रहा था, तभी दल को गुप्त सूचना मिली थी कि महागांव तहसील के ग्राम नगरवाड़ी क्षेत्र गजानन मेटकर नामक व्यक्ति खेत सर्वे नंबर 12/01 मंे गांजा के पौधे लगाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार एलसीबी के दल ने गजानन मेटकर को हिरासत में लेकर उक्त खेती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेती में छोटे-बड़े 31 गांजा के पाैधे दिखाई दिए। पाैधों को मापतोल करने पर उनका वजन 37 किलो 500 ग्राम था। बाजार भाव से इसका मूल्य 1 लाख 87 हजार 500 रुपए आंका गया है। पुलिस ने उक्त माल जब्त करके आरोपी के खिलाफ महागांव थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) धारा 8(ब), 20(b)](i) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच महगांव पुलिस द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई एसपी कुमार चिंता, अतिरिक्त एसपी अशोक थोरात,एसडीपीओ हनुमंत गायकवाड़, एलसीबी पीआई सतीश चवरे, महागांव थानेदार धनराज निले के मार्गदर्शन में एलसीबी एपीआई धीरज बांडे, पीएसआई शरद लोहकरे, मुन्ना आडे, संतोष भोरगे, तेजबा रणखांब, सुभाष जाधव, कुणाल मुंडोकार, रमेश राठोड, सुनिल पंडागले, रविंद्र श्रीरामे, राजेश जाधव आदि ने की।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई : जिले के महागांव तहसील समेत अन्य कुछ क्षेत्रों में इसके पूर्व भी कई बार अन्य फसलों के बीच में चोरी छिपे गांजे की खेती करने के मामले एलसीबी दल ने उजागर करके उनके खिलाफ कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई के बाद कुछ समय तक गांजे की खेती के मामले रुक गए थे। लेकिन 14 अक्टूबर का फिर से एलसीबी के दल ने गांजे की खेती का मामले का पर्दाफाश किया है। इससे जिले में गांजा जैसे मादक पदार्थ की खेती करने के मामलों पर रोक लगाने की एक नई चुनौती पुलिस के सामने खड़ी हो गई है।

Created On :   16 Oct 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story