Arni News: मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त, SDRF टीम ने संभाला मोर्चा, अरुणावती नदी में उफान

मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त, SDRF टीम ने संभाला मोर्चा, अरुणावती नदी में उफान
  • देउरवाड़ी में गाज गिरने से मौत, अन्य गांवों में तबाही
  • सावली सदोबा में 80 घर डूबे
  • सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग

Arni News. राजेश माहेश्वरी. यवतमाल जिले में बाढ़ जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। अरुणावती परियोजना के गेट खोले जाने से शुक्रवार को बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ (SDRF) के 15 जवान तैनात किए गए हैं।अरुणावती नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है। सुबह 11 बजे 2 गेट, दोपहर तक 7 गेट और शाम 3 बजे तक कुल 9 गेट 50 सेंटीमीटर तक खोले गए, जिससे अरुणावती नदी में पानी का तेज़ प्रवाह शुरू हो गया। नदी का पानी बढ़ने से बाबा कंबलपोष दरगाह के पास पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। इस वजह से शहर के बीच से गुजरने वाले नाले का बहाव रुक गया और नदी का पानी उल्टा नाले में घुस आया। नाले का यह पानी सीधे रिहायशी इलाकों में भर गया।

तहसील में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांवों में नालों के उफान से पानी घरों और खेतों में घुस गया, जिससे नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

गाज गिरने से युवक झुलसा

  • मालेगांव में खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय अरुण प्रभु बुटले पर अचानक बिजली गिर गई। वह गंभीर रूप से झुलस गया है और यवतमाल जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है।

सावली सदोबा में 80 घर डूबे

  • सावली सदोबा गांव में दोनों ओर से बहने वाले नालों में बाढ़ आने से 75 से 80 घरों में पानी घुस गया। लोगों की सुरक्षा के लिए नागरिकों को स्कूलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। आज सुबह से तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है।

उमरी कापेश्वर में गाय बही

  • उमरी कापेश्वर में नाले का पानी 5 से 7 घरों में घुसा। वहीं, बाढ़ में प्रकाश लक्ष्मण वानखड़े की एक गाय बह गई जबकि बछड़ा बच गया।

देउरवाड़ी में गाज गिरने से मौत

  • देउरवाड़ी बुटले गांव में बिजली गिरने से 55 वर्षीय अहमद की मौत हो गई। इस हादसे में दो चरवाहे भी घायल हुए हैं।

अन्य गांवों में तबाही

  • तेंडोली गांव में घरों और खेतों में पानी घुसने से फसलें नष्ट हो गईं।
  • कोपरा गांव में करंट लगने से एक भैंस की मौत हुई।
  • तळणी में भारी बारिश के कारण सुरेश मालवी का घर ढह गया और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।

प्रशासन की कार्यवाही

तहसीलदार वैशाख वाहूरवाघ ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने और नुकसान का त्वरित अहवाल तैयार कर वरिष्ठों को भेजने के आदेश दिए हैं। नायब तहसीलदारों, मंडल अधिकारियों और पटवारियों की टीमें राहत और सर्वे कार्य में जुट गई हैं।


प्रभावित क्षेत्र

  • भारती हाईस्कूल का पिछला इलाका
  • मोमिनपुरा
  • प्रकाशनगर
  • मालानी नगर
  • शास्त्री नगर
  • आमनी रोड

इन क्षेत्रों में 150 से अधिक घरों में पानी भर गया। प्रशासन ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है। यदि पानी और बढ़ता है तो नागरिकों को सुरक्षित निकालकर नगर परिषद की स्कूलों में अस्थायी रूप से ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।


इस हालात पर विधायक राजू तोडसाम ने तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ से चर्चा कर नागरिकों की सहायता हेतु हर संभव कदम उठाने और प्रभावित लोगों के लिए राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी

  • तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ
  • नायब तहसीलदार उदय तुंडलवार
  • थानेदार निलेश सुरडकर
  • नगर परिषद मुख्याधिकारी रविंद्र राऊत

नगर परिषद कर्मचारी, दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम हालात पर नजर रखे हुए हैं।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग

अनवर पठान, जावेद सोलंकी, कादर इसाणी, आरिफ शेख, रहमान शाह, सय्यद अय्यूब और अक्रम शाह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी राहत कार्यों में जुटे हैं और प्रभावित परिवारों की मदद कर रहे हैं।

Created On :   29 Aug 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story