- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अभियंता के दस्तावेजों की फोटो कॉपी...
Gondia News: अभियंता के दस्तावेजों की फोटो कॉपी करा कर हजारों मजदूरों का फर्जी पंजीयन

- हस्ताक्षर भी फर्जी किए, शिकायत दर्ज कराई
- कामगार विभाग की टीम जांच में जुटी
- यवतमाल जिले के कलंब में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था
Gondia News देवरी में बोगस दस्तावेज के आधार पर हजारों बोगस मजदूरों के पंजीकरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आमगांव के अभियंता के दस्तावेजों की फोटो कॉपी करा कर देवरी में हजारों बोगस मजदूरों का ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है। अब इस मामले की जांच पड़ताल कामगार विभाग की उच्च स्तरीय टीम कर रही है। मामले की जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है, जिसके आगे इस मामले में और बहुत से नए खुलासे होने की पूरी संभावना है।
देवरी में बोगस दस्तावेज के आधार पर हजारों बोगस मजदूरों के पंजीयन के मामले में खुद आमगांव के अभियंता टी.एल.पारधी ने पिछले बुधवार को आमगांव पुलिस थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी और कामगार कल्याणकारी मंडल उपायुक्त को बताया था कि देवरी में उनके दस्तावेजों की फोटो कॉपी और जाली हस्ताक्षर के माध्यम से बोगस मजदूरों का पंजीकरण कराया जा रहा है। जिसके बाद कामगार विभाग एक्शन मोड पर आया और 8 जुलाई को देवरी तहसील के कुछ ग्राम पंचायतों और नगरपंचायत कार्यालय में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। अभी हाल ही में यवतमाल जिले के कलंब में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
थाने में कराई लिखित शिकायत : मुझे व्यक्तिगत रूप से पता चला कि मेरे जाली हस्ताक्षर और बोगस दस्तावेजों को जोड़कर देवरी में बोगस मजदूरों का पंजीकरण किया जा रहा। यह पता चलते ही मैंने आमगांव पुलिस थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। - थलेशकुमार लक्ष्मीचंद पारधी, अभियंता, आमगांव
टीम का किया गया गठन : देवरी में बोगस दस्तावेज के आधार पर हजारों लोगों के पंजीयन की जानकारी मिलने के बाद उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है जो मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कामगार मजदूरों के पंजीकरण के आधिकारिक वेबसाइट पर निःशुल्क पंजीकरण होता है। नागरिकों से आव्हान है कि किसी दलाल को रुपए देकर अपराध में भागीदार ना बनें। - पी.डी. रोकडे, कामगार निरीक्षक, कामगार विभाग, गोंदिया
वस्तुएं दी जाती हैं : निर्माण कार्य मजदूरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना पड़ता है। 90 या उससे अधिक दिनों तक निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद कामगार विभाग मजदूरों को निर्माण कार्य संबंधी सुरक्षा उपकरण व गृहपयोगी वस्तुएं देता है।
Created On :   10 July 2025 4:11 PM IST