Gondia News: गोंदिया में पैसे के लिए नाबालिग बेटे ने ही घोंटा मां का गला

गोंदिया में पैसे के लिए नाबालिग बेटे ने ही घोंटा मां का गला
  • महिला की आकस्मिक मृत्यु नहीं हुई थी. मार कर दफना भी दिया था
  • मामा ने थाने दर्ज कराई थी शिकायत, ग्राम दासगांव में हुई थी घटना

Gondia News गोंदिया तहसील के ग्राम दासगांव में 27 जून को महिला की मृत्यु के पश्चात शव को दफनाया गया था। लेकिन मृतका के भाई ने हत्या का संदेह व्यक्त कर रावणवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 29 जून को दफनाया गया महिला का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया स्थित केटीएस अस्पताल में भिजवाया था। आखिरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला कि महिला की आकस्मिक मृत्यु न होकर उसकी गला घोंटने एवं सिर पर चोट लगने से मृत्यु हुई है। पुलिस ने जांच करने पर मृतका के 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने ही गला दबाकर एवं सिर पर प्रहार कर अपनी मां की हत्या करेने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद रावणवाड़ी पुलिस ने 30 जून को देर शाम नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत आनेवाले ग्राम दासगांव निवासी भारती सुरेंद्र शहारे (44) की मृत्यु 26 जून को शाम के दौरान हुई। इसके बाद 27 जून को रिश्तेदार एवं परिजनों ने मिलकर भारती के शव पर स्थानीय श्मशान भूमि में दफन विधि की। लेकिन हिवरा निवासी मृतका के भाई विनोद नंदेश्वर को संदेह हुआ कि उसके नाबालिग भांजे ने ही उसकी बहन की हत्या की है। क्योंकि वह आए दिन अपनी मां से विवाद कर मारपीट करते रहता था। विनोद नंदेश्वर ने रावणवाड़ी पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद 29 जून को रावणवाड़ी पुलिस ने महिला के दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए केटीएस अस्पताल भिजवाया और जांच प्रक्रिया तेज कर दी।

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही यह सामने आया है कि मिहला की गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने ही भारती शहारे से रुपए की मांग की थी। लेकिन उसने रुपए देने से इनकार करने पर वह अपनी माँ से विवाद करने लगा। 26 जून को रात तकरीबन 8 बजे उसने अपनी मां भारती शहारे का गला दबाकर एवं सिर को जमीन पर पटककर उसकी हत्या की है। रावणवाड़ी पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 331/2025, बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शशिकुमार नावकार कर रहे हैं।

Created On :   2 July 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story