New Delhi News: यवतमाल के रेमंड कर्मचारियों के आंदोलन का मसला संसद में संजय देशमुख ने उठाया

यवतमाल के रेमंड कर्मचारियों के आंदोलन का मसला संसद में संजय देशमुख ने उठाया
  • कंपनी को नया अनुबंध करने का निर्देश दे सरकार - सांसद देशमुख
  • यवतमाल के रेमंड कर्मचारियों के आंदोलन का मसला संसद में उठा

New Delhi News.शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख ने यवतमाल जिला स्थित रेमंड कंपनी के कर्मचारियों के आंदोलन का मसला बुधवार को लोकसभा में उठाया। उन्होंने केन्द्र सरकार और श्रम मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह इन मजदूरों की समस्याओं का तुरंत समाधान करे और रेमंड कंपनी को नया अनुबंध करने का निर्देश दे। सांसद देशमुख ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि पिछड़े जिलों में शुमार यवतमाल में रेमंड इंडस्ट्री एक मात्र बड़ी कंपनी है, जहां कंपनी के 1,000 से ज्यादा कर्मचारी 21 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल 31 मार्च 2020 को कंपनी के साथ इनका अनुबंध समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार नए अनुबंध में एक अप्रैल 2024 से वेेतन वृद्धि होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

इसके चलते कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। दुखद यह कि मजदूरों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, लेकिन सरकार चुप है। सांसद ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि रेमंड कंपनी ने श्रमिक संघ को छोड़कर अपनी मान्यता प्राप्त यूनियन के जरिए निर्णय लेने की कोशिश कर रही है। इसने 16 महीनों से बिना वेतन वृद्धि के नया अनुबंध भी नहीं किया है।

Created On :   30 July 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story