New Delhi News: पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी, वाराणसी से किसानों को किस्त होगी वितरित

पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी, वाराणसी से किसानों को किस्त होगी वितरित
  • पीएम किसान की 20वीं किस्त
  • 2 अगस्त को जारी होगी
  • वाराणसी से किसानों को किस्त पीएम करेंगे वितरित

New Delhi News. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2 अगस्त, 2025 को जारी की जाएगी। इस संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में 2 अगस्त को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस बाबत एक वीडियो संदेश जारी कर किसान भाई-बहनों से 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। उल्लेखनीय है कि 2019 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 19 किश्तों में किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। 20वीं किश्त में 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

Created On :   30 July 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story