Mumbai News: अनिल अंबानी की कंपनियों पर तीसरे दिन भी जारी रही ईडी की छापेमारी

अनिल अंबानी की कंपनियों पर तीसरे दिन भी जारी रही ईडी की छापेमारी
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामला

Mumbai News 3,000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शनिवार को भी जारी रही। ईडी की छापेमारी का यह तीसरा दिन था। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में उन्होंने कई जगहों से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने 24 जुलाई की सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों और इन कंपनियों से जुड़े 25 लोगों के करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। ईडी सूत्रों ने बताया कि जांच मुख्य रूप से 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा अंबानी समूह की कंपनियों को दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपए के अवैध ऋण डायवर्जन के आरोपों से संबंधित है।

समूह की दो कंपनियों, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वे इस कार्रवाई को स्वीकार करते हैं, लेकिन ईडी छापों का उनके संचालन, वित्तीय प्रदर्शन, शेयर धारकों और कर्मचारियों या किसी अन्य हितधारक पर बिल्कुल प्रभाव नहीं पड़ा है। ईडी रिश्वत और ऋण के गठजोड़ की जांच कर रही है।

Created On :   26 July 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story