Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट और सीएसएमटी को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई एयरपोर्ट और सीएसएमटी को बम से उड़ाने की धमकी
  • पिछले 10 दिन में आए हैं 6 धमकियों के कॉल
  • मामला दर्ज कर जांच शुरू

Mumbai News मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर के दी गई। फोन करने वाले शख्स ने एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बम रखे जाने का दावा किया था। जबकि सीएसएमटी स्टेशन को उड़ाने का धमकी भरा कॉल महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऑफिस में कॉल करके दिया गया था। इस मामले में आजाद मैदान और कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल और असम से आई थी। इस कॉल के आते ही बम निरोधक दस्ता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। पूरे टर्मिनल परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं दूसरे मामले में सीएसएमटी को बम से उड़ाने की धमकी भी शुक्रवार रात डीजीपी ऑफिस में कॉल करके दी गई। यह कॉल असम से आई थी। इस धमकी के आने के बाद रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने पूरे स्टेशन की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

15 जुलाई - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी

16 जुलाई - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी

18 जुलाई - कांदिवली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

21 जुलाई - गिरगांव के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

23 जुलाई - कुर्ला के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

25 जुलाई - मुंबई एयरपोर्ट और सीएसएमटी स्टेशन को उड़ाने की धमकी

Created On :   26 July 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story