गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 22,722 हो गया: मंत्रालय
गाजा, 6 जनवरी (आईएएनएस)। गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 22,722 हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटे के दौरान 122 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 256 अन्य को घायल कर दिया।
इससे 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक कुल मौतों की संख्या 22,722 और घायलों की संख्या 58,166 हो गई है।
इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने शनिवार को कहा कि उनके बलों ने गाजा शहर के एक इलाके पर छापा मारा, जहां से पिछले कुछ दिन में गोलीबारी की गई थी।
अद्राई ने कहा कि सेना को क्लिनिक के अंदर फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से संबंधित बैग मिले, जिनका इस्तेमाल हमास आंदोलन द्वारा सैन्य जैकेट छिपाने के लिए किया गया था, जबकि रॉकेट चालित ग्रेनेड लांचर, कलाश्निकोव राइफल और गोला-बारूद पास की एक इमारत में पाए गए थे।
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2024 8:34 PM IST