अपराध: बिहार फरार अपराधियों को दबोचने में जुटी पुलिस, इस साल अब तक 8,823 हार्डकोर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

बिहार  फरार अपराधियों को दबोचने में जुटी पुलिस, इस साल अब तक 8,823 हार्डकोर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के कई स्तरों पर रणनीति बनाई है, जिसका परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है। इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक विभिन्न तरह के अपराधों के 2,28,188 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 8,823 हार्डकोर अपराधी और 141 नक्सली शामिल हैं।

पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार पुलिस ने फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के कई स्तरों पर रणनीति बनाई है, जिसका परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है। इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक विभिन्न तरह के अपराधों के 2,28,188 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 8,823 हार्डकोर अपराधी और 141 नक्सली शामिल हैं।

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पकड़े गए कुल अपराधियों में हार्डकोर अपराधियों का प्रतिशत करीब 40 है, जिसे पुलिस एक बड़ी उपलब्धि बता रही है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष 2024 में 3,35,000 अपराधियों को पकड़ा गया था। वहीं, इस वर्ष शुरुआती सात महीने यानी जनवरी से जुलाई तक 2.28 लाख से अधिक अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। यह संख्या पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान हुई गिरफ्तारी से अधिक होगी।

इसी तरह 2023 में 3,51,424 और 2022 में 3,46,332 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो अपराधियों खासकर हार्डकोर अपराधियों की निरंतर गिरफ्तारी के साथ ही अवैध कारतूस एवं हथियार की बरामदगी पर भी अधिक फोकस किया जा रहा है। इस वर्ष जुलाई तक 16,301 कारतूस बरामद किए गए हैं जबकि 2024 में यह संख्या मात्र 26,702 थी। इस वर्ष जुलाई तक 2,625 अवैध हथियारों की बरामदगी की गई है जबकि 2024 में 4,917, 2023 में 4,813 और 2022 में 4,288 हथियार बरामद किए गए थे।

इस वर्ष शुरुआती सात महीने में 38 नियमित या पुलिस से छीने या चुराए गए हथियारों को भी अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध मिनीगन फैक्ट्री के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है। जुलाई 2025 तक 36 मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कार्रवाई की गई है। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दाराद ने बताया कि अपराधियों खासकर हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने पर खासतौर से फोकस किया जा रहा है। सभी थानों को ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। मुहिम चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे सभी स्तर के अपराधियों को दबोचने की मुहिम चल रही है। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ एसटीएफ की भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story