क्रिकेट: पंजाब किंग्स के दल से जुड़ेंगे स्टॉयनिस, इंगलिस, हार्डी और जेमिसन

पंजाब किंग्स के दल से जुड़ेंगे स्टॉयनिस, इंगलिस, हार्डी और जेमिसन
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के चार विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंगलिस, ऐरन हार्डी और काइल जेमिसन मंगलवार को भारत पहुंचकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के चार विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंगलिस, ऐरन हार्डी और काइल जेमिसन मंगलवार को भारत पहुंचकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

क्रिकइंफो के अनुसार शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ पीबीकेएस के अगले मुकाबले के लिए यह सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। पीबीकेएस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब उनकी नजरें प्लेऑफ में शीर्ष दो स्थानों पर है। पीबीकेएस ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।

स्टॉयनिस और इंगलिस को इस सीजन पीबीकेएस में अधिक मौके नहीं मिले हैं, इसके बावजूद पीबीकेएस ने अपने शीर्ष क्रम और गेंदबाजों की बदौलत सफलता हासिल की है। स्टॉयनिस ने सात मैचों में 167.34 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं जबकि इंग्लिस ने छह पारियों में 139.39 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं।

बड़ी नीलामी में 1.25 करोड़ रुपए में खरीदे गए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्डी को इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं काइल जेमिसन को चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह दल में शामिल किया गया है। चूंकि मार्को यानसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चलते लीग स्टेज तक के लिए ही उपलब्ध हैं इसलिए हार्डी और जेमिसन में से किसी एक पर प्लेऑफ में बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है।

पीबीकेएस के पास अन्य विदेशी खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट, मिचेल ओवन और अजमतुल्लाह ओमरजई हैं। शनिवार को डीसी के खिलाफ मुकाबले के बाद पीबीकेएस अपना अंतिम लीग मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story