IPL 2025: T-20 फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा, RR के खिलाफ मैच में माही ने हासिल की ऐसी उपलब्धि, बन गए ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

- RR के खिलाफ मैच में माही ने हासिल की ऐसी उपलब्धि
- माही बने टी-20 में 350 छक्का लगाने वाले वाले चौथे भारतीय
- इनसे पहले रोहित, कोहली और सूर्या ने किया है ऐसा कारनामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर बीते मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें, इस मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसकी वजह से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
बुधवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में एक छक्के की मदद से टीम के लिए 16 रन बनाए थे। इस दौरान जैसे ही माही ने छक्का जमाया वैसे ही उन्होंने रोहित और कोहली की एक खास कल्ब में एंट्री कर ली।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में छक्का जड़ने के साथ ही माही ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में 350 छक्का लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज कर चुके हैं। इनमें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, स्टार बैट्समैन विराट कोहली और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। हालांकि, इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं शामिल है।
ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 542
विराट कोहली – 434
सूर्यकुमार यादव – 368
एमएस धोनी – 350
संजू सैमसन – 348
केएल राहुल – 331
सुरेश रैना – 325
हार्दिक पंड्या – 293
श्रेयस अय्यर – 274
रॉबिन उथप्पा – 267
Created On :   21 May 2025 12:31 AM IST