IPL 2025: कोहली के बाद अब रोहित के भी स्पेशल विदाई की हो रही तैयारी, MI vs DC मैच में सफेद जर्सी पहन फैंस हिटमैन के देंगे ट्रीब्यूट

- कोहली के बाद अब रोहित के भी स्पेशल विदाई की हो रही तैयारी
- MI vs DC मैच में सफेद जर्सी पहन फैंस हिटमैन के देंगे ट्रीब्यूट
- 7 मई को रोहित ने तो 12 मई को कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को कहा था अलविदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बुधवार 21 मई को 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक ही स्थान बचा है और उस स्थान के लिए दौड़ में डीसी और एमआई दो टीमें हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को खेला जाने वाला मैच प्लेऑफ के अलावा एक और वजह से खास है। बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में इस मैदान पर खेला जाने वाला ये मुकाबला आखिरी होने वाला है। वहीं, क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट से संन्यास के बाद दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का आईपीएल में यह पहला मैच होगा।
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के फैंस ने उनके लिए एक खास प्लान बनाया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके अनुसार फैंस सफेद जर्सी पहनकर हिटमैन को श्रद्धांजली देने की बात कह रहे हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी उनके प्रशंसकों ने उन्हे विदाई देने के लिए ऐसा ही प्लान बनाया था।
याद दिला दें, हिटमैन ने बीते 7 मई को अचानक टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। इसके महज कुछ दिनों के बाद 12 मई को किंग कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उनके फैंस ने ऐसा ही प्लान बनाया था। बता दें, सस्पेंशन के बाद 17 मई को खेले गए मैच में उनके प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर मैदान तो पहुंचे थे लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया था।
Created On :   21 May 2025 12:15 AM IST