IPL 2025: CSK-RR के बीच मुकाबले में दिखा माही का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, हूबहू धोनी के जैसा लग रहा था फैन

- CSK-RR के बीच मुकाबले में दिखा माही का हमशक्ल
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
- RR ने CSK को 6 विकेटों से दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा दिखने वाला एक प्रशंसक स्टैंड्स में बैठा हुआ था। जैसे ही इस व्यक्ति को लोगों ने देखा वैसे ही इसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरु कर दी। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो गई।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया ये मैच वैसे तो केवल औपचारिकता के लिए खेला गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया था वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे एक शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्योंकि वह व्यक्ति हूबहू चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जैसा दिख रहा था। सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति की तस्वीर आग की तरह फैल रही है। लोग उन्हें माही का हमशक्ल कह कर पुकार रहे हैं।
स्टैंड्स में बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के उस फैन की शक्ल-सूरत धोनी से काफी मिलती-जुलती थी, क्योंकि उसकी दाढ़ी, चेहरे का कट और हेयरस्टाइल धोनी के जैसा ही था। दिल्ली में दोनों टीमों के बीच चल रहे मैच के दौरान कैमरा बार-बार उस फैन पर घूमा, क्योंकि वह आकर्षण का केंद्र बन गया था।
मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही क्योंकि उन्होंने दो ओवरों के भीतर ही डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल को खो दिया था। लेकिन आयुष म्हात्रे के 43 रन, डेवाल्ड ब्रेविस के 42 रन और शिवम दुबे के 39 रनों की पारी के बदौलत टीम ने राजस्थान को 188 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के 57 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 17 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली।
Created On :   20 May 2025 11:53 PM IST