ऑपरेशन सिंदूर: 'हम हमेशा देश के साथ खड़े थे, हैं और रहेंगे...', AIMIM के नेता वारिस पठान भारतीय सेना को लेकर रखी अपनी बात

हम हमेशा देश के साथ खड़े थे, हैं और रहेंगे..., AIMIM के नेता वारिस पठान भारतीय सेना को लेकर रखी अपनी बात
  • वारिस पठान भारतीय सेना को लेकर रखी अपनी बात
  • कहा- 'हम हमेशा देश के साथ खड़े थे, हैं और रहेंगे...'
  • मैं पाकिस्तान को पड़ोसी मुल्क नहीं मानता- वारिस पठान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AIMIM के नेता वारिस पठान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य कई मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने हम देश के प्राउड भारतीय मुसलमान हैं। हम सेना के साथ खड़े हैं और हमें भारतीय होने पर भी गर्व है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा देश के साथ खड़े थे, हैं और रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र कर उन्होंने कहा कि अगर मोदी पीएम हैं तो क्या केवल बीजेपी के हैं, वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। यह सारी बातें AIMIM नेता न्यूज़ 18 इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा है।

वारिस पठान ने कहा- हम किसी को खुश दिखाने और देशभक्ति दिखाने के लिए या फिर चमचागिरी दिखाने के लिए नहीं है। नरेंद्र मोदी वारिस पठान के भी प्रधानमंत्री हैं। हम देश के साथ खड़े हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं। हम देश की सेना के साथ खड़े हैं, किसी का ए टीम, बी टीम और सी टीम होने का सवाल नहीं है।

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा- सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उनके गढ़ से आतंकियों का खात्मा कर दिया। जो बचे खुचे हैं उनका भी हो जाएगा। 25 मिनट में 9 आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया। 100 से ज्यादा आतंकवादियों को खत्म कर दिया। ये हमारे लिए तो गर्व और शौर्य की बात है कि इतना बड़ा काम हमारे सैनिकों ने किया। हम तो सलाम करते हैं।

मैं पाकिस्तान को पड़ोसी मुल्क नहीं मानता- वारिस पठान

वारिस पठान ने आगे कहा- जब पहली सर्वदलीय बैठक हुई थी तो सभी पार्टियों ने जिसमें हमारे पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी थे, भारत जो भी कदम आतंकवादियों को खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाएगा, हम तमाम लोग उनके साथ खड़े रहेंगे। हमने कहा था और आज भी हम खड़े हुए हैं।

वारिस पठान कहा, "मैं पाकिस्तान को पड़ोसी मुल्क नहीं मानता, मैं तो उसको दुश्मन देश ही बोलता हूं। एक बैनर ये पार्टी लगा रही है, कोई दूसरा फोटो ये पार्टी लगा रही है तो इसका नुकसान हमको हो रहा है और फायदा पाकिस्तान उठा रहा है। वहां की मीडिया सब तरह के हंसी मजाक बना रही है।"

Created On :   20 May 2025 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story