Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 2 May 2025 8:56 AM IST
राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश, जलभराव से डूबी सड़कें, पेड़ गिरने से 3 बच्चों सहित 4 की मौत, अलर्ट जारी
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम ने अचानक से करवट लिया है। राज्य में सुबह से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। कई इलाकों में सड़कें पानी से लबा-लब भरी हुई हैं, सड़कों का तो नामो-निशान ही मिट गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेज बारिश हो रही है। राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यातायात में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- 2 May 2025 8:42 AM IST
कर्नाटक बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक की मौत
बेंगलुरु में गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण कत्रिगुप्पे इलाके में एक पेड़ ऑटो-रिक्शा पर गिर गया। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मृतक की पहचान इत्तामदु निवासी महेश (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा कत्रिगुप्पे में सीके अचुकट्टू बस स्टॉप के पास हुआ। यहां पर अचानक एक पेड़ ऑटो-रिक्शा पर गिर गया था।
- 2 May 2025 8:21 AM IST
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा-ब्लैकआउट शांति भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, डीसीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को ब्लैकआउट का फतवा जारी करने और पालन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा विधायक का कहना है कि देश फतवे से नहीं संविधान से चलेगा। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्रवाई के लिए डीसीपी देहात को पत्र लिखा है। भाजपा विधायक ने पत्र में कहा, "ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल वक्फ बोर्ड के उलेमाओं ने वक्फ कानून के विरोध में ब्लैकआउट की अपील/फतवा जारी किया था। इसकी आड़ में स्थानीय कट्टरपंथी मुसलमान लोनी क्षेत्र में भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल बन गया है। यह देश संविधान से चलेगा न कि फतवों से। लोनी में किसी भी तरह का कोई वक्फ विवाद नहीं है, ऐसे में यह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शांति भंग करने की योजना है।"
- 2 May 2025 8:08 AM IST
दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव
आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में तेज आंधी और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हुई। कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- 2 May 2025 8:03 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा सख्त, पुलिस ने उठाए कड़े कदम
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई अकारण गोलीबारी के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में दिल्ली के नई दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं। इन उपायों का उद्देश्य राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Created On :   2 May 2025 8:00 AM IST