Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
16 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 16 July 2025 11:23 AM IST

    सोने का भाव गिरा

    भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। बात करें आज (16 जुलाई 2025, बुधवार) की तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।

  • 16 July 2025 11:01 AM IST

    चांदी की कीमत गिरी

    भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। बात करें चांदी की कीमत की तो यह 1 लाख रुपए के पार बनी हुई है। फिलहाल, कीमत में 5000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की राहत देखने को मिली है। ऐसे में आज अधिकांश शहरों में चांदी का भाव 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

  • 16 July 2025 10:45 AM IST

    महानगरों में नहीं बदली ईंधन की कीमत

    आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।

  • 16 July 2025 10:36 AM IST

    कई शहरों में बदले ईंधन के रेट

    आज बैंगलोर में पेट्रोल और डीजल 07-07 पैसे कम होकर क्रमश: 102.92 रुपए और 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं जयपुर में पेट्रोल और डीजल 03-03 पैसे घटकर क्रमश: 104.69 रुपए और 90.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल 18 पैसे कम होकर 105.23 रुपए और डीजल 17 पैसे घटकर 91.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 16 July 2025 10:25 AM IST

    कच्चे तेल की कीमत गिरी

    कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (16 जुलाई 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 68.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, इससे पहले भी इसकी कीमतों में हल्की ​कमी देखने को मिली थी और यह 68.93 डॉलर प्रति बैरल पर था।

  • 16 July 2025 10:10 AM IST

    निफ्टी 25180 से नीचे

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (16 जुलाई 2025, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.80 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत गिरकर 25,171.00 के स्तर पर खुला।

  • 16 July 2025 10:01 AM IST

    सेंसेक्स में 29 अंक की गिरावट

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (16 जुलाई 2025, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 29.76 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 85541.15 के स्तर पर खुला।

  • 16 July 2025 9:29 AM IST

    17,000 सरकारी स्कूलों में विरासत किताब निकाली है - मंत्री धन सिंह रावत

    उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को नई शिक्षा नीति के लिए धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा विभाग की बैठक में हमने तय किया कि हमारे 17,000 सरकारी स्कूलों में विरासत किताब निकाली है। SCERT को हमने कार्य सौंपा है कि भगवद गीता और रामायण को लेकर पाठ्यक्रम तैयार करें। जब तक ये पाठ्यक्रम में आता है तब तक स्कूलों में सुबह प्रार्थना में भगवद गीता और रामायण के श्लोक बच्चों को पढ़ाए जाएंगे।"

  • 16 July 2025 9:05 AM IST

    बालासोर में छात्रा की आत्मदाह से मौत पर NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का आया बयान

    बालासोर में छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत पर NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "ABVP देश की जनता को गुमराह करने और गुनहगारों को बचाने का काम कर रही है। मृतक छात्रा ने बार-बार कॉलेज प्रशासन और सरकार को गुहार लगाई, शिक्षा मंत्री को शिकायत करते हुए पत्र लिखा था लेकिन शिक्षा मंत्री ने इसे दरकिनार किया। ओडिशा के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए और शिक्षा मंत्री को तुरंत अपने दफ्तर से निकाल देना चाहिए जिसने एक छात्र की शिकायत को दरकिनार किया।" 

  • 16 July 2025 8:34 AM IST

    उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में नेपाल की राजनेता हुई शामिल

    उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्म आरती हुई। इस दौरान नेपाल की राजनेता मंजू खंड आरती में शामिल हुई।  

Created On :   16 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story