राजनीति: धनबाद झरिया में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई महिलाएं घायल

धनबाद झरिया में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई महिलाएं घायल
धनबाद के झरिया एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परिसर में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई में कई महिलाएं चोटिल हो गईं।

धनबाद, 19 जुलाई (आईएएनएस)। धनबाद के झरिया एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परिसर में सीआईएसएफ और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई में कई महिलाएं चोटिल हो गईं।

घायलों में सीआईएसएफ की एक महिला कर्मी भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान सीआईएसएफ की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सीआईएसएफ ने महिलाओं को पीटा था इसके बाद ही स्थिति अनियंत्रित हुई। वहीं सीआईएसएफ कमांडर ने ग्रामीणों द्वारा पथराव की बात कही है।

बताया जा रहा है कि खदान क्षेत्र में कुछ बाइक सवार युवक अवैध तरीके से दाखिल हुए और कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जब जवानों ने उन्हें रोका तो बाइक सवार युवक भाग गए। इसी दौरान उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया। जिसके बाद उस इलाके की महिलाओं ने आकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सीआईएसएफ और ग्रामीण महिलाओं के बीच जमकर झड़प हुई।इ

हालात अनियंत्रित हुए तो घनुवाडीह थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

एसआई चुन्ना उड़ाव ने बताया कि देवप्रभा परिसर में झड़प की सूचना मिली थी। पता चला कि कुछ महिला नहाने गई थीं। वहां उन्होंने सीआईएसएफ द्वारा कुछ युवकों को पकड़े देखा। जिन्हें जवानों ने कोयला चोर बताया। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने दो मोटर साइकिल भी जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक इनमें कोयला लोड नहीं किया गया था। युवकों को सीआईएसएफ के कब्जे में देख वहां मौजूद महिलाओं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के बीच बहस हुई और बात झड़प तक पहुंच गई। जिसमें महिलाएं घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जवानों ने फायरिंग के साथ लाठी चार्ज भी किया। बोलीं, हमारे बच्चों पर चोरी के आरोप गलत है वो नहाने भर गए थे। उलटा जवानों ने उनका पीछा कर मोटरसाइकिल छीन ली।

सीआईएसएफ कमांडर भुवेन्द्र सिंह ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कोयला चोरी की बात कही। बोले, माइन क्षेत्र में कुछ बाइक सवार अवैध तरीके से दाखिल हुए और कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जब हमारी टीम ने रोका तो ये चोर बाइक छोड़कर भाग गए। जब हमने बाइक को जब्त किया तो इस इलाके की महिलाओं ने आकर पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने अपनी सुरक्षा के लिए हवाई फायर किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2024 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story