- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग पर...
Shahdol News: शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग पर लगा दस हजार रूपए से ज्यादा फाइन

- ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने में देरी के बाद प्रति फाइल ढाई सौ रूपए फाइन का प्रावधान किया गया है।
- ई-ऑफिस : प्रदेश में दूसरे नंबर पर अनूपपुर, नौवें नंबर पर शहडोल
Shahdol News: डिजिटल भारत को बढ़ावा देने सरकारी विभागों में लागू ई-ऑफिस वर्क प्रणाली में शहडोल जिला मध्यप्रदेश में नौवें स्थान पर है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि यहां 27 मई से ऑफलाइन नोटशीट लेना बंद कर दिया है।
फिलहाल ई-ऑफिस कलेक्टर कार्यालय भवन में संचालित सभी कार्यालयों के साथ ही कृषि विभाग, खनिज, जिला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों में लागू है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने में देरी के बाद प्रति फाइल ढाई सौ रूपए फाइन का प्रावधान किया गया है। इन विभागों के साथ ही ऐसे अन्य विभागों पर अब तक 10 हजार रूपए से ज्यादा फाइन लग चुका है।
ई-ऑफिस में प्रदेश के टॉप-10 जिले
बैतूल, अनूपपुर, हौशंगाबाद, राजगढ़, कटनी, बालाघाट, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, शहडोल व ग्वालियर।
Created On :   21 Jun 2025 1:22 PM IST














