विज्ञान/प्रौद्योगिकी: हाई-नेट-वर्थ परिवार देश को तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कर सकते हैं मदद रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के हाई-नेट-वर्थ (एचएनडब्ल्यू) परिवार अपनी पूंजी का इस्तेमाल सोशल गोल्स, प्रभाव लाने वाले निवेशों और ब्लेंडेड फाइनेंसिंग टेक्नीक में कर देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।
प्रभाव लाने वाले निवेशों का मतलब ऐसे व्यवसायों में निवेश कर लाभ अर्जित करना, जो सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालते हैं। वहीं, ब्लेंडेड फाइनेंसिंग का मतलब एक वित्तीय रणनिति से समझा जा सकता है, जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े लक्ष्यों को पाने के लिए सार्वजनिक, परोपकारी और निजी स्रोतों से पूंजी को जोड़ा जाता है।
वेल्थ एडवाइजरी फर्म वॉटरफील्ड एडवाइजर्स और एनपीओ संगठन इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स काउंसिल (आईआईसी) की रिपोर्ट के अनुसार, कई एचएनडब्ल्यू परिवार अलग-अलग काम करते रहते हैं और प्रभाव निवेश में लो रिटेंशन प्रदर्शित करते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभाव निवेश में एचएनडब्ल्यू परिवारों की भागीदारी बढ़ रही है, लेकिन रिटेंशन कमजोर है। 2021 में प्रवेश करने वाले 316 एचएनडब्ल्यू परिवारों में से 2024 में केवल 64 ही सक्रिय रहेंगे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हालांकि पब्लिक फंडिंग सामाजिक क्षेत्र के व्यय का प्रमुख स्रोत बना हुआ है, फिर भी एक महत्वपूर्ण फाइनेंसिंग गैप बना हुआ है और आने वाले वर्षों में इसके और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया है कि एचएनडब्ल्यू परिवार स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका, जलवायु, वित्तीय समावेशन और किफायती आवास जैसे क्षेत्रों में उच्च-प्रभाव वाले उद्यमों में निवेश कर इस अंतराल को भरने की अच्छी स्थिति में हैं।
वॉटरफील्ड एडवाइजर्स की संस्थापक और सीईओ सौम्या राजन ने कहा, "यह रिपोर्ट एकमुश्त प्रयोगों से हटकर निरंतर, दृढ़ विश्वास पर आधारित रणनीतियों की ओर बढ़ने का आह्वान करती है, जो भारत के सोशल फाइनेंसिंग गैप को खत्म मदद कर सकती हैं।"
इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स काउंसिल (आईआईसी) के सीईओ गिरीश ऐवल्ली ने कहा, "जब चर्चाएं दृढ़ विश्वास और फिर कार्रवाई में बदल जाती हैं तो फैमिली वेल्थ वास्तव में सिस्टमैटिक परिवर्तन को कैटलिस्ट कर सकती है और भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की यात्रा को शक्ति प्रदान कर सकती है।"
देश की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपनी मजबूत गति को बनाए रखा, जिसमें जीडीपी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6.5 प्रतिशत की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़ी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 3:51 PM IST