बाजार: डिफेंस स्टॉक्स में तूफानी तेजी जारी, 5 प्रतिशत तक उछले शेयर

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को बीईएल, सोलार इंडस्ट्रीज, भारत डायनामिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स समेत कई डिफेंस शेयरों में बड़ी रैली देखी गई।
कारोबारी सत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) का शेयर 5.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 382.26 रुपए पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 383.90 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बीते एक महीने में यह शेयर करीब 28 प्रतिशत बढ़ चुका है।
वहीं, निजी डिफेंस कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज का शेयर 5.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,198 रुपए पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक ने 14,306 रुपए का हाई बनाया, जो कि इसके ऑल-टाइम हाई 14,339 रुपए पर था। पिछले एक महीने में यह शेयर 13.81 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
भारत डायनामिक्स का शेयर 4.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,882 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक महीने में यह शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़ चुका है।
डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 4.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,754 रुपए पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में 40 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का शेयर 3.13 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बीते एक महीने में एचएएल ने 16.10 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों दिया।
कारोबार के अंत में मिश्र धातु निगम का शेयर 2.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 407.90 रुपए पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में 37.83 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
मंगलवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र में दमदार वापसी की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,596.63 और निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 436.95 अंक या 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,619.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.60 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,548.60 पर था।
शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 4:52 PM IST