IPL 2025: टूर्नामेंट के 64वें मैच में GT के टॉप पर पहुंचने के इरादे को नाकाम करने उतरेगी LSG, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 64वें मैच में आमने-सामने होंगे LSG और GT
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतयी समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस समाप्त हो चुकी है। मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर 56 रनों से बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। लेकिन लीग स्टेज में अब भी कुछ मैच शेष हैं। सीजन के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भिड़ने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस मैच से पहले प्लेऑफ की रेस तो समाप्त ही हो चुकी है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस लीग स्टेज में बचे अपने दो मैचों में पहले लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर अपना पहला स्थान बचाना चाहेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स उनके इस इरादे को नाकाम करने के इरादे से गुजरात के घरेलू मैदान पर उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों ने आसानी से बाउंड्रीज हासिल की हैं क्योंकि गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आती है। इस बीच, गेंदबाजों को भी नई गेंद से कुछ मदद मिलती है और सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने से उन्हें मनचाहा परिणाम मिल सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस कुल 6 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन 6 मैचों में गुजरात टाइटंस ने 4 मौकों पर बाजी मारी है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को केवल तीन मौकों पर सफलता हाथ लगी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस
शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के।
Created On :   22 May 2025 1:09 AM IST