राजनीति: शुभांशु शुक्ला की सफलता को लेकर संसद में होगी विशेष चर्चा किरेन रिजिजू

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफलता को लेकर संसद में विशेष चर्चा की जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुभांशु शुक्ला ने अपनी अद्भुत सफलता से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में जाकर भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया है, जिससे हर भारतीय को गर्व की अनुभूति प्राप्त हुई है। आज के इस खास मौके पर अंतरिक्ष को लेकर विशेष चर्चा होगी, जिसमें कई पहलुओं को कवर किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान विपक्ष के सांसदों ने सहयोगात्मक रवैया अपना रखा था, वैसा ही रवैया उनका शुभांशु शुक्ला पर चर्चा के दौरान भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष के कई सांसदों ने भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी। इन विपक्षी सांसदों ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि भारतीय सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जो कि हम हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। ऐसी स्थिति में हमें पूरी उम्मीद है कि जब आज संसद में शुभांशु शुक्ला पर चर्चा की जाएगी, तो विपक्ष के सांसदों का सकारात्मक रवैया रहेगा। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है।
किरेन रिजिजू ने कहा कि हम शुभांशु शुक्ला पर चर्चा के दौरान उनका स्वागत करेंगे। उन्हें सम्मान देंगे; जिस तरह से उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह हम सभी भारतीयों के लिए खुशी का विषय है।
साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताई और कहा कि विपक्षी सांसदों ने जिस तरह से चुनाव आयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, वो पूरी तरह से गलत है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मैं समझता हूं कि इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से जो कुछ भी पूछा है, उसका जवाब उसे देना चाहिए। संसद में हंगामा करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि हम इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता नहीं हैं। वो एक स्वतंत्र संवैधानिक अधिकार है। ऐसी स्थिति में हम इसका जवाब नहीं देंगे। इलेक्शन कमीशन के हर सवाल का जवाब अभी कांग्रेस ही दे पाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मैं सभी विपक्षी दलों के सांसदों से यह अनुरोध करूंगा कि वे शुभांशु शुक्ला की सफलता को लेकर एक सकारात्मक चर्चा करें और अपने लिए किसी भी प्रकार का राजनीतिक मसाला नहीं तैयार करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 12:38 PM IST