- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्कूल के चौकीदार की हत्या में पुलिस...
Satna News: स्कूल के चौकीदार की हत्या में पुलिस को मिले अहम सुराग

- हिरासत में लिए गए एक संदेही से की जा रही पूछताछ
- अब तक की पड़ताल में यह बात पता चली है कि मृतक और संदेही युवक पूर्व से परिचित हैं।
Satna News: मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत कंदवारी के जंगल में 4 दिन पहले मृत हालत में मिले सरिया स्कूल के चौकीदार संतोष पुत्र स्वर्गीय रामपाल कोल 38 वर्ष, निवासी कंदवारी की हत्या गला घोटकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि होते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तेजी से जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मृतक के परिजनों, परिचितों और विद्यालय के शिक्षकों से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आए तथ्यों के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उसी से पूरे घटनाक्रम को लेकर सिलसिलेवार जानकारी जुटाई जा रही है।
चौकीदार की हिदायत से नाराज था युवक
अब तक की पड़ताल में यह बात पता चली है कि मृतक और संदेही युवक पूर्व से परिचित हैं। पिछले कुछ समय से उक्त युवक संतोष के किसी जानने वाले की बेटी को फोन कर परेशान कर रहा था, जिसको लेकर उसने कड़े शब्दों में युवक को चेतावनी देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात भी कही थी। संभवत: इसी हिदायत से बौखलाए युवक ने स्कूल जाते समय बहाने से चौकीदार को रोक लिया और मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश और बाइक अलग-अलग जगह छिपा दी।
क्या है मामला
गौरतलब है कि 12 अगस्त की रात को घर में खाना खाने के बाद संतोष जंगल के रास्ते बाइक से ड्यूटी के लिए निकल गया, मगर अगले दिन वापस नहीं आया तो परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान उसकी मोटर साइकिल रास्ते पर लावारिश हालत में मिली, जिससे घरवाले सकते में आ गए और थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। देर रात को बाइक मिलने की जगह से एक किलोमीटर दूर और मुख्य सडक़ से तीन सौ मीटर अंदर खाईं में चौकीदार की लाश बरामद हो गई, तभी से यह मामला संदिग्ध लग रहा था।
Created On :   18 Aug 2025 2:09 PM IST