Satna News: बिगौड़ी में महापंचायत के दौरान भीड़ ने एक घर में लगाई आग

बिगौड़ी में महापंचायत के दौरान भीड़ ने एक घर में लगाई आग
  • पुलिस ने संभाला मोर्चा, युवक की हत्या करने के आरोपी का घर गिराने की कर रहे थे मांग
  • पुलिस ने बताया कि महापंचायत में आसपास के गांवों से सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग पहुंचे थे।

Satna News: लगभग एक माह पहले ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी में युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक संगठन की तरफ से रविवार को बुलाई गई महापंचायत से विवाद की स्थिति बन गई। आयोजन में शामिल लोगों ने जुलूस के दौरान एक घर पर आग लगा दी, जिसके बाद तनाव बढ़ गया और पुलिस को सख्त रुख अपनाकर मोर्चा सम्हालना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि महापंचायत में आसपास के गांवों से सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग पहुंचे थे।

जुलूस से बिगड़ी स्थिति

काफी देर तक शांतिपूर्ण सभा चलती रही, मगर शाम लगभग 5 बजे पंचायत में शामिल लोगों ने बिना पूर्व सूचना दिए बिगौड़ी से बंदरखा तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया और नारे लगाते हुए चल पड़े। इसी दौरान दोनों गांवों के बीच की एक बस्ती में जब जुलूस पहुंचा तो कुछ युवकों और महिलाओं ने बस्ती के बाहरी हिस्से पर बने एक घर में आग लगा दी। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

भेजा गया भारी पुलिस बल

वहीं स्थिति बिगड़ते देख थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिनके निर्देश पर सीएसपी महेन्द्र सिंह के साथ अमरपाटन, रामनगर, देहात और मैहर के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस लाइन का बल मौके पर भेजा गया, तब जाकर जुलूस में शामिल लोग गांव से हट गए। इसके बावजूद पुलिस ने दोनों गांवों को छावनी में तब्दील कर मोर्चा सम्हाल लिया है। वहीं पीडि़त परिवार से शिकायत प्राप्त कर आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। संबंधितों को चिन्हित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

ये थी घटना

गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को शिवनारायण उर्फ दोष तिवारी पिता स्वर्गीय कृष्णपाल तिवारी 30 वर्ष, निवासी बिगौड़ी और आरोपी साहिल खान पिता पंजाब खान 30 वर्ष निवासी बंदरखा के बीच शराबखोरी के दौरान किसी बात पर बहस हो गई, तब साहिल ने चाकू से हमला कर शिवनारायण को मौत के घार उतार दिया था। इस वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।

Created On :   18 Aug 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story