राजनीति: हर अच्छे काम का समर्थन किया जाना चाहिए मंत्री अनिल राजभर

लखनऊ, 16 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए जाने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम का समर्थन किया जाना चाहिए।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें समझना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के सभी प्रावधानों पर रोक नहीं लगाई है। इस कानून में यह संशोधन गरीब मुस्लिमों के हित में है, इसलिए कोर्ट ने इस पर रोक नहीं लगाई। मैं समझता हूं कि अपीलकर्ता को संतुष्ट करने के लिए कुछ दिनों तक सुनवाई होनी चाहिए। केंद्र सरकार गरीबों मुस्लिमों के हितों को प्राथमिकता देते हुए बिल लेकर आई है। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया।
उन्होंने तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार में 'फ्लॉप शो' हुआ था। अब उसी की भरपाई करने के लिए तेजस्वी यादव यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम से भी ज्यादा बदतर हालत तेजस्वी यादव की यात्रा की होने जा रही है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू करने पर कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। इससे सभी फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा सकेगा। देश में 11वीं बार एसआईआर होने जा रहा है। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी मतदाता भारतीय हों। इससे किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। जिस तरह से विपक्षी दल अपने राजनीतिक मुनाफे के लिए चुनाव आयोग पर सवाल दाग रहे हैं, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच होने जा रहे व्यापारिक समझौते का भी स्वागत किया और कहा कि यह केंद्र सरकार के प्रयासों का नतीजा है। आज अमेरिका ने भारत के आगे झुकना ही मुनासिब समझा। यह वैश्विक स्तर पर हमारी ताकत दिखाता है, जिसका हम सभी को स्वागत करना चाहिए।
वहीं, शौकत अली की महाराजा सुहलदेव पर विवादित टिप्पणी को लेकर मंत्री राजभर ने कहा कि ऐसे लोग मूर्ख हैं। इन्हें कुछ पता नहीं है। महाराजा सुहलदेव सनातन धर्म के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे। सैयद सालार एक लुटेरा और आक्रांता था, जिसे बाद में ‘गाजी’ बना दिया गया। इन मूर्खों को सुहलदेव की बहादुरी के बारे में नहीं पता है। विद्वानों ने लिखा है कि जब महाराजा सुहलदेव का तलवार उठा था, तो अफगानिस्तान तक मुगलों के घर में कोई दीपक जलाने वाला नहीं बचा था। दो सौ वर्ष तक कोई भी पलटकर भारत की तरफ देखने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के संबंध में अनिल राजभर ने कहा कि उन्हें अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। किसी के लिए भी अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 3:34 PM IST