क्रिकेट: आईपीएल 2025 एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105

आईपीएल 2025  एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। हेनरिक क्लासेन की नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत एसआरएच ने इस मुकाबले में 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी हार है।

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। हेनरिक क्लासेन की नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत एसआरएच ने इस मुकाबले में 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी हार है।

एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/3 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टूर्नामेंट में चार सबसे बड़े स्कोर बनाने का श्रेय इसी टीम के नाम है। उसने 2024 में 287/3 और 2025 में आरआर के खिलाफ 286/6 का स्कोर बनाया था।

जीत के लिए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 18.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (9) और सुनील नारायण (31) ने पारी की शुरुआत की। अच्छी लय में दिख रहे नारायण को जयदेव उनादकट ने बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रमश: अंगकृष रघुवंशी (14), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसल जल्द ही आउट हो गए। सातवें नंबर पर मनीष पांडेय ने जरूर 37 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए।

इसके बाद रमनदीप सिंह (13) और हर्षित राणा (34) ने कुछ जुझारू पारी खेली और हार का अंतर कम करने की कोशिश की। अंत में वैभव अरोड़ा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस तरह पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर आउट हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट, एशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32) और ट्रेविस हेड (76) तेजी से रन जुटाए। तीसरे नंबर पर हेनरी क्लासेन ने मात्र 39 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 269.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए सात चौके और नौ गगनचुंबी छक्के जड़े। अंत में ईशान किशन ने 29 (20 गेंद) और अनिकेत वर्मा ने नाबाद 12 रन (6 गेंद) बनाए।

वहीं, केकेआर की तरफ से सुनील नारायण को दो जबकि वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story