- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेजुबान पक्षियों और राहगीरों को...
MCU: बेजुबान पक्षियों और राहगीरों को आसरा बना एमसीयू, ओमकार अवस्थी के नेतृत्व में हिन्दी परिवार ने लगाए सकोरे और नि:शुल्क प्याऊ

- बेजुबान पक्षियों और राहगीरों को आसरा बना एमसीयू
- अवस्थी के नेतृत्व में हिन्दी परिवार ने लगाए सकोरे और नि:शुल्क प्याऊ
- कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के हिन्दी परिवार द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी परिसर में मानवता और पर्यावरण संरक्षण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। हिन्दी परिवार के संस्थापक और छात्र प्रतिनिधि ओमकार अवस्थी एवं उनकी टीम के प्रयासों से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राहगीरों के लिए नि:शुल्क शीतल पेयजल हेतु मिट्टी के घड़े तथा परिसर में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे लगाए गए हैं, जिससे गर्मी के इस कठिन मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस पहल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेई, संबधित अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. आशीष जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. अरुण खोबरे, लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे, डॉ. राकेश पांडे सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
सभी ने छात्र प्रतिनिधि ओमकार अवस्थी और उनकी टीम के इस सामाजिक और संवेदनशील प्रयास की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हिन्दी परिवार के सदस्य अंकित सिंह चौहान, अनुज सिंह, आदित्य शर्मा, वैष्णवी जोशी, निमिषा शर्मा, शिवम् सिंह, तुषार खत्री, आदर्श दुबे,मयंक आनंद, उद्यांश पांडे, ज्योतिर्मय और शैलेन्द्र कुमार, सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Created On :   25 May 2025 11:04 PM IST