SRH VS KKR: हैदराबाद की विस्फोटक जीत, क्लासेन का तूफानी शतक, कोलकाता को 110 रनों से रौंदा

- सनराइजर्स हैदराबाद की विस्फोटक जीत
- हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन का तूफानी शतक
- कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी और ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की धमाकेदार शुरुआत के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जयदेव उनादकट और हर्ष दुबे की शानदार गेंदबाजी ने कोलकाता को 110 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया।
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही। एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा। केकेआर ने 14 में से केवल 5 मैच जीते, 7 हारे और 2 ड्रॉ रहे, जिसके साथ वे 8वें स्थान पर रहे। हालांकि, दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थीं।
हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। अभिषेक शर्मा (16 गेंदों में 32 रन) और ट्रेविस हेड (40 गेंदों में 76 रन) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों के साथ नाबाद 105 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक और हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक रहा। ईशान किशन (20 गेंदों में 29 रन) और अनिकेत वर्मा (6 गेंदों में नाबाद 12 रन) के योगदान से हैदराबाद ने 3 विकेट पर 278 रन बनाए, जो आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
कोलकाता की बल्लेबाजी ढही
278 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई। मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। कोलकाता की पारी 8 गेंद शेष रहते 110 रनों से हार के साथ समाप्त हुई।
यह जीत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन का शानदार अंत रहा, जबकि कोलकाता के लिए यह हार सीजन की निराशाओं को और गहरा गई।
Created On :   26 May 2025 12:00 AM IST