राष्ट्रीय: योग दिवस से पहले बाबा रामदेव का संदेश, 'निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी'

योग दिवस से पहले बाबा रामदेव का संदेश, निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी
शुक्रवार को भारत के साथ ही दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। पीएम डल झील के किनारे योग भी करेंगे। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी है।

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। शुक्रवार को भारत के साथ ही दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। पीएम डल झील के किनारे योग भी करेंगे। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी है।

बाबा रामदेव ने कहा कि योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी, स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए योग जरूरी है। योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है। योग से हमारे पूरे व्यक्तित्व की संपूर्ण अभिव्यक्ति होती है। योग से हमारे भीतर व्यक्तित्व, चरित्र और नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। इससे हम आत्मानुशासन के साथ पूरी दुनिया पर शासन कर सकें, वह सामर्थ्य मिलता है। इसलिए योग के जो आयाम हैं, उनको हम एक साथ लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योग से कैसे हमारे जीवन और जगत का रूपांतरण हो सकता है, इस संकल्प के साथ इस योग दिवस पर हम सब रोज योग करने का संकल्प लें। योग करें, रोज करें, तन मन और जीवन में स्वस्थ रहें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर यूएनओ में योग दिवस का प्रस्ताव रखा और 177 देशों ने इसका समर्थन किया। ये उन चुनिंदा प्रस्तावों में से एक है, जिसे यूएनओ में सबसे ज्यादा वोट मिले।

बता दें कि दुनिया भर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद 2015 में पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था और तब से हर साल इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jun 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story