राजनीति: 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास' योजना से बदलेगी बिहार की तस्वीर नितिन नबीन

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से बदलेगी बिहार की तस्वीर  नितिन नबीन
बिहार में शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' की शुरुआत होने वाली है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए एक नई योजना 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' की शुरुआत होने वाली है।

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' की शुरुआत होने वाली है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए एक नई योजना 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' की शुरुआत होने वाली है।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्क निर्माण, तालाबों, घाटों के सौंदर्यीकरण, नागरिक सुविधा के लिए जनोपयोगी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कराए जाएंगे। ऐसे पथों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो नगर निकाय की हो तथा राष्ट्रीय, राज्य मार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों, मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ता हो। इसके अलावा ऐसी सड़कें, जो ज्यादा जनोपयोगी और ज्यादा आबादी को लाभान्वित करती हों, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा नालों के चयन में आउटफॉल एरिया को प्राथमिकता दी जाएगी। अत्यधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों से जल निकासी के लिए ट्रंक चैनल बनाया जाएगा और उसे आउटफॉल चैनल से जोड़ा जाएगा, इससे नगर निकायों में जलजमाव की समस्या दूर होगी। निर्मित सड़कों, नालों के किनारे पेड़-पौधे, पार्किंग स्थल एवं पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ तथा सड़क के दोनों तरफ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना का कार्यान्वयन बुडा, बुडको से कराया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य योजना मद से नगर विकास एवं आवास विभाग को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा वर्ष 2025-26 के लिए प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2024 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story