अंतरराष्ट्रीय: दक्षिण चीन सागर के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था पर जांच रिपोर्ट जारी

बीजिंग, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने शुक्रवार को थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था पर जांच रिपोर्ट जारी की।
इसमें कहा गया है कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई, वहीं न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था स्वस्थ है।
बताया जाता है कि थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ नानशा द्वीप समूह के भाग हैं।
पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने दक्षिण चीन सागर पारिस्थितिकी केंद्र और दक्षिण चीन सागर अनुसंधान केंद्र आदि विभागों के साथ ऐतिहासिक डेटा के विश्लेषण के साथ और उपग्रह सुदूर संवेदन व स्थल पर जांच के जरिए थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था की जांच और मूल्यांकन किया।
मुख्य वैज्ञानिक श्योंग श्याओफेई ने कहा कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई। इसका मुख्य कारण लंबे-कांटे वाले समुद्री तारों का प्रकोप है।
इसके साथ फिलीपींस ने लंबे समय से चोंगये द्वीप में अवैध रूप से रहने के लिए सैकड़ों लोगों को भेजा और वर्ष 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया। इससे थ्येश्यान रीफ और चोंगये द्वीप के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था को नुकसान पहुंचा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 7:44 PM IST