IND-PAK तनाव: भारत के विरोध के बावजूद IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर लोन को दी मंजूरी, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- अब जंग होना तय

- IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर लोन को दी मंजूरी
- भारत ने पाकिस्तान को लोन देने को लेकर किया था विरोध
- पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- अब जंग होना तय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विरोध के बावजूद इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का लोन दे दिया है। पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के दो पैकेजों को देने की मंजूरी मिली है। भारत ने दावा किया है कि पाकिस्तान लोन के पैसे का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करेगा।
इस लोन में से 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपए) एक्सटेंड फंड फैसेलिटी (EFA) के तहत पाकिस्तान को तत्काल जाएंगे। वहीं, 1.3 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपए) का लोन अगले 28 महीने तक किस्तों में दिया जाएगा।
पाकिस्तान को मिला भारी भरकंप लोन
ग्लोबल मनी लेंडर ने एक्सटेंड फंड फैसेलिटी (EFF) ऋण कार्यक्रम ($ 1 बिलियन) की समीक्षा की थी और पाकिस्तान के लिए एक नए लचीलेपन और स्थिरता सुविधा (RSF) ऋण कार्यक्रम ($ 1.3 बिलियन) पर भी विचार किया था। जिसके बाद यह फैसला आईएमएफ ने किया है।
इधर, पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने भारत के 77 ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि भारत के हमलों में अब तक 33 लोग मारे गए हैं और 76 घायल हुए हैं।
पाकिस्तान ने किस्त मंजूरी पर संतोष व्यक्त किया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 1 बिलियन डॉलर की किस्त की मंजूरी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और देश विकास की ओर बढ़ रहा है।
भारत ने पहले पाकिस्तान के मामले में आईएमएफ की प्रभावशीलता पर चिंता जताई थी। भारत ने पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड और आतंकवाद को बढ़ावा देने के बारे में देखते हुए चिंता जताई थी।
भारत ने आईएमएफ की बोर्ड बैठक के दौरान अपना विरोध दर्ज कराया और पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज पर मतदान से दूर रहा, क्योंकि आईएमएफ के नियम औपचारिक “नहीं” वोट की अनुमति नहीं देते हैं। आईएमएफ ने भारत की टिप्पणियों और मतदान से उसके दूर रहने पर ध्यान दिया।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
वहीं, भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से भी बयान सामने आया है। उन्होंने संसद में कहा कि कोई भी देश भारत के साथ नहीं खड़ा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाक की जंग अब तय है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में जंग होने के सवाल पर कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष में हमारा कोई काम नहीं हैं।
Created On :   10 May 2025 12:23 AM IST