PSL 2025: UAE में भी नहीं खेला जाएगा पीएसएल, PM शाहबाज शरीफ की सलाह पर PCB ने लिया ये बड़ा फैसला

UAE में भी नहीं खेला जाएगा पीएसएल, PM शाहबाज शरीफ की सलाह पर PCB ने लिया ये बड़ा फैसला
  • UAE में भी नहीं खेला जाएगा पीएसएल
  • PM शाहबाज शरीफ की सलाह पर PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला
  • शुक्रवार शाम को PCB ने साझा की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार शाम को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को पोस्टपोन कर दिया है। बता दें, इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने घोषणा की थी कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण इस टी-20 टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों का आजोजन पाकिस्तान के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर साझ की। उन्होंने अपने बयान में कहा, "स्थगित करने का निर्णय प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से प्राप्त सलाह के अनुसार लिया गया है, जिन्होंने भारत की ओर से हो रही अंधाधुंध आक्रामकता को ध्यान में रखा है, जो इस हद तक बढ़ गई है कि राष्ट्रीय ध्यान और भावनाएं पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के साहसी प्रयासों पर केंद्रित हैं, जो हमारे प्यारे पाकिस्तान की संप्रभुता को मुखरता से कायम रख रहे हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "पीसीबी और उसके खिलाड़ी शहीदों के परिवारों और देश की रक्षा करने वाले हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ पूरी तरह एकजुटता से खड़े हैं।" जानकारी के लिए बता दें, पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जा रहे थे। लेकिन मौजूदा स्थिती को देखते हुए शुक्रवार को टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।

1 सप्ताह के लिए पोस्टपोन हुआ IPL 2025

बताते चलें, भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी आईपीएल को भी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीजन के आखिरी खेले गए मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे। लेकिन अचानक शुरु हुए पाकिस्तानी हमलों के बाद पूरे धर्मशाला में ब्लैकआउट कर दिया गया। जिसके बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। वहीं, अगली सुबह बीसीसीआई ने घोषणा की कि आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

Created On :   10 May 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story