राजनीति: भारत करेगा बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के मुकाबले भारत की सैन्य क्षमता ज्यादा मजबूत धर्मेंद्र लोधी

भोपाल, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस पर मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भारत बड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक केवल एक छोटी घटना थी, लेकिन इस बार भारत कुछ बड़ा कदम उठाने वाला है।
लोधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही थी, और उनका यह बयान दर्शाता है कि भारत की तरफ से गंभीर कार्रवाई होगी।
लोधी ने कहा कि यदि युद्ध होता है, तो पाकिस्तान भारत के सामने टिक नहीं पाएगा। उन्होंने भारतीय सेना की सामरिक क्षमता को पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मजबूत बताया और कहा कि पाकिस्तान का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट के मुकाबले बेहद छोटा है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। पाकिस्तान ने हमेशा भारत के खिलाफ नकारात्मक कदम उठाए हैं और आने वाले समय में पाकिस्तान का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत पाकिस्तान को लगातार पराजित करता रहेगा।
जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग भारत में पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं और सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, तो लोधी ने कहा कि ये लोग भ्रमित हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश को एकजुट होकर सरकार के निर्णय का समर्थन करना चाहिए। हाल ही में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में सभी दलों ने सरकार के निर्णय का समर्थन किया है, जो इस समय देश की एकता का प्रतीक है। लोधी ने राहुल गांधी के बयान का भी स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भारत के साथ खड़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 6:50 PM IST