राजनीति: बिहार में महागठबंधन के साथी नेताओं से चर्चा करेंगे एमए बेबी

बिहार में महागठबंधन के साथी नेताओं से चर्चा करेंगे  एमए बेबी
विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी सोमवार को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। वे यहां महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से मिलेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

पटना, 5 मई (आईएएनएस)। विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी सोमवार को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। वे यहां महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से मिलेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा होगी। हमारा अप्रोच ही है भाजपा को हराना और इस पर विचार करना कि महागठबंधन को कैसे आगे बढ़ाना है। इस पर चर्चा होगी, फिर आप लोगों से बात होगी। महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर फंसे पेंच के बारे में कहा कि सब कुछ समय पर होगा। पहले सभी सहयोगी पार्टियों से चर्चा होगी।

दरअसल, सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी पहली बार बिहार आए हैं। पटना आने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे एमए बेबी का 5 मई को पटना में बैठक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जबकि दूसरे दिन वह 6 मई को मधुबनी में दिवंगत भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बेबी के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले, राज्य सचिव ललन चौधरी के अलावा पार्टी के विधायक एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि दोपहर के बाद वे प्रदेश कार्यालय जमाल रोड में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और शाम को उनका बिहार के अपने सहयोगी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।

इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी सोमवार को पटना पहुंचे। उन्होंने पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, यहां से हमेशा कुछ न कुछ अर्जित कर के जाना है। यहां से तो सदैव सीखना है। आज प्रेस वार्ता है और आपके सारे सवालों का जवाब देंगे और आपसे बातचीत भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत महागठबंधन में शामिल घटक दलों की रविवार को बैठक हुई थी।

राजद नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई और सभी घटक दलों के जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story