IPL 2025: चोटिल होकर बाहर हुए वंश बेदी, CSK ने अपने खेमे में शामिल किया विस्फोटक बल्लेबाज, डोमेस्टिक क्रिकेट में 28 गेंदों पर जड़ा था शतक

- चोटिल होकर बाहर हुए वंश बेदी
- CSK ने अपने खेमे में शामिल किया विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल
- उर्विल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 28 गेंदों पर जड़ा था शतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार 5 अप्रैल को अचनाक अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर 26 वर्षीय बड़ौदा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें, वंश बेदी बाएं टखने की लिगामेंट की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मौजूदा सीजन में वंश को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक भी मैच खेलेने का मौका नहीं मिल सका था। बता दें, टीम पहले ही टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में टीम का लक्ष्य सीजन के अंत में अपने युवाओं को मौका देना होगा।
जानकारी के लिए बता दें, टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उर्विल और आयुष म्हात्रे को मिड-सीजन ट्रायल के लिए बुलाया गया था। सीएसके में शामिल होने के बाद उर्विल दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने खेल का प्रदर्शन करने वाले हैं। इससे पहले वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं।
बताते चलें, विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों में शतक जड़कर टी20 में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस बात की जानकारी आईपीएल ने एक बयान जारी कर दी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स ने वंश बेदी के स्थान पर उर्विल पटेल को अनुबंधित किया है, जो बाएं टखने में चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।"
Created On :   5 May 2025 8:44 PM IST