राजनीति: हुसैन दलवई ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की, बोले- दोनों की विचारधारा मेल खाती है

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीतिक विचारधारा बिल्कुल अलग है और कहीं न कहीं वो महात्मा गांधी की विचारधारा से मेल खाती है।
राहुल गांधी ने 1984 सिख दंगों के लिए कांग्रेस पार्टी से हुई गलतियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वह गलती की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। राहुल के इस बयान पर कांग्रेस महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने कहा कि गलतियां मानने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। ऐसा बड़ा दिल राहुल गांधी के पास है। लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि जिस वक्त मनमोहन सिंह की सरकार थी, उस दौरान सोनिया गांधी ने भी ये कहा था कि सिखों के खिलाफ जो हुआ, वो गलत हुआ। उनके इस बयान से पंजाब में वातावरण बदला और फिर कांग्रेस सत्ता में आई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार चलाते समय कई गलतियां हो जाती हैं। लेकिन उन गलतियों को स्वीकार कर उसमें सुधार करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। भाजपा का दावा होता है कि उनसे कोई गलती नहीं होती है। यह गलत है। राजनीति में उदारता होना जरूरी है और राहुल गांधी में उदारता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जवाब देंगे, यह अच्छी बात है। लेकिन, रोजाना एक ही बात क्यों? जवाब देने के लिए किसने रोका हुआ है? इंदिरा गांधी ने कभी नहीं कहा कि मैं युद्ध करूंगी। युद्ध हुआ और पाकिस्तान को जवाब दिया गया। पूरी दुनिया ने देखा। इसीलिए, हम ऐसा जवाब देंगे, हम वैसा जवाब देंगे, यह कहने से अच्छा है कि कार्रवाई कीजिए। आप सिर्फ बयान देकर दुश्मन देश पाकिस्तान को तैयारी करने के लिए अवसर दे रहे हैं। ये सभी बातें खुफिया तौर पर होती हैं। आप एक्शन लीजिए, देश आपके साथ है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश जैसे चाहेगा, दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 3:19 PM IST