राजनीति: अजय राय के बयान को संदीप दीक्षित ने बताया 'हल्का', बोले- राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए था

अजय राय के बयान को संदीप दीक्षित ने बताया हल्का, बोले- राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए था
‘राफेल’ को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयान से दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अजय राय को राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए।

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। ‘राफेल’ को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयान से दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अजय राय को राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए।

अजय राय के राफेल पर दिए बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है। भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अजय राय के बयान से मनोबल नहीं गिरा है। लेकिन, उन्होंने काफी हल्की बात की है। किस संदर्भ में उन्होंने यह बात की है, इस बारे में तो वही बेहतर बता सकते हैं। लेकिन, एक समझदार व्यक्ति होने के नाते उन्हें समझना चाहिए कि हथियार और हवाई जहाज महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। हमारी सेना के हथियारों को खिलौना नहीं कहना चाहिए।

पंजाब-हरियाणा में पानी विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विवाद बेवजह किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस विवाद को खत्म किया जाए।

वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह मामला अब कोर्ट में है, इस पर टिप्पणी करना अभी उचित नहीं है। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट वही करेगा जो सही होगा। सरकार अपना पक्ष रखेगी और दूसरे लोग अपना पक्ष रखेंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह अच्छी बात है। देश और हमारी सेना ने पहले भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाई और करारा जवाब दिया है।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story