अपराध: झारखंडः बोकारो में युवक की हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव

बोकारो, 5 मई (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं।
बाद में मृतक की शिनाख्त बोकारो सेक्टर 9 शिवशक्ति कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि धनंजय इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाता था। सोमवार को स्थानीय लोगों ने उसका शव हाईवे के पास खेदाडीह गोविंद तालाब के पास पड़ा देखा।
उसका ऑटो रिक्शा (टोटो) भी घटनास्थल से थोड़ी दूर पर पाया गया। गाड़ी की बैटरी गायब है। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट या किसी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं, जिसमें धनंजय के साथ दो अन्य लोग दिख रहे हैं। पुलिस की फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। धनंजय शिवशक्ति कॉलोनी में अपनी ससुराल में रहता था।
इससे एक दिन पहले पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ही बहादुरपुर में एक ईंट भट्ठा संचालक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। दो दिन के भीतर हुई दो हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल है।
सोमवार को ही बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में कोनार नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान राजा बाजार निवासी सगीर अंसारी के रूप में हुई।
सगीर के घर वालों के अनुसार, वह पिछले दो दिनों से लापता था। बताया गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर घर से निकल जाता था।
परिवार के लोगों के अनुसार, संभवतः नदी या बीटीपीएस डैम में गिरने से उसकी मौत हुई है। सोमवार को नदी में शव बहता देखकर एक स्थानीय निवासी खिरुधर महतो ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 4:45 PM IST